संविधान की अनुसूचियाँ पर आधारित प्रश्न उत्तर


Indian constitution

             भारतीय संविधान

संविधान मे 12 अनुसूचियाँ है । और प्रतियोगी Exam मे संविधान से Related जब भी सवाल पूछे जाते है तो इन 12 अनुसूचिओ मे से प्रश्न अवश्य पूछे जाते है ।
IAS, RAS, RPSC , UPSC , PATWAR , POLICE आदि EXAM मे पूछे जाने वाले प्रश्न

1. वर्तमान मे संविधान मे कुल कितनी अनुसूचियाँ है ?
उत्तर -  12 अनुसूचियाँ

2. पहली अनुसूची मे किसका उल्लेख है ?
उत्तर - भारत के 28 राज्यों व 7 संघीय क्षेत्रों के बारे मे उल्लेख किया गया है ।

3. दूसरी अनुसूची मे किसका वर्णन है ?
उत्तर -  राष्ट्रपति सहित भारत सरकार के उच्च पदाधिकारों के वेतन भत्ते का वर्णन है ।

4. तीसरी अनुसूची - मंत्रियों, सांसदो एवं विधायको द्वारा ली जाने वाली शपथ के प्रारूपो का उल्लेख किया गया है ।

5. चौथी अनुसूची - इसमे राज्य सभा के स्थानो का आवंटन किया गया है ।

6. पांचवी अनुसूची - अनुसूचित क्षेत्रो एवं जातियों के प्रशासन और नियंत्रण के बारे मे उल्लेख किया गया है ।

7. छठी अनुसूची -  असम , मेघालय और मिजोरम के जनजातीय क्षेत्रो के बारे मे अनुबंध ।

8. सातवी अनुसूची - संघ सूची , राज्य सूची एवं समवर्ती सूची का उल्लेख ।

9. आठवी अनुसूची - 22 क्षेत्रीय भाषाओ का उल्लेख किया गया  है ।

10. नौवीं अनुसूची - संविधान के प्रथम संशोधन द्वारा जोड़ी गई । 1951 की धारा 14 के तहत जोड़ा गया । इसमे भूमि सुधार अधिनियमो की न्यायिक छानबीन की अधिकारिता से हटाने सम्बन्धित उल्लेख ।

11. दसवीं अनुसूची - दल बदल विरोधी कानून विषय का प्रावधान ।

12. ग्यारवीं अनुसूची - पंचायती राज अधिनियम । 73 वां संविधान संशोधन के तहत जोडी गई  ।

13. बारहवीं अनुसूची -  शहरी निकाय अधिनियम का उल्लेख । 74 वे संविधान संशोधन के तहत जोड़ी गई ।


Read also


0 Response to "संविधान की अनुसूचियाँ पर आधारित प्रश्न उत्तर"

एक टिप्पणी भेजें